Joke 1:
टीचर – तो चलो, बच्चों बताओ, घर-घर
शौचालय बनाने से क्या लाभ हुआ है
रामू – सर, हर जगह अब स्वच्छता रहती है
टीचर – शाबाश, और पप्पू अब तुम बताओं
और क्या फायदा हुआ है ?
पप्पू – सर, और आगे आगे सरकना नहीं पड़ता
Joke 2:
लड़का और लड़की में जोरदार फाईट हो गयी
लड़का – ओये पगली ! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते है,
तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले,
क्युंकि मैं एक शेर की औलाद हुँ…
लड़की – अच्छा तो एक बात बता,
शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी…
#सोलिड_वाली_बेईज्जती
Joke 3:
एक अमेरिकन डॉक्टर भारत आया ।
बस स्टेन्ड के पास एक बुक स्टॉल पर किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया ।
20 रूपये कि उस किताब का नाम था –
30 दिन में डॉक्टर कैसे बने ?
Joke 4:
लड़की – आज मुझे पापा ने नया “मोबाईल” लेकर दिया…
लड़का – अच्छा, कौन-सा मोबाईल है ?
लड़की – श्यामसिंह का…
लड़का पहले तो चकराया कि, ये कौनसा मोबाईल आया है मार्किट में नया…
बाद में से लाईट हुआ…
लड़का – अबे अकल की गँवार सेमसंग है वो…
Joke 5:
आज का ज्ञान
अगर आप किसी लड़की को दिलों
जान से चाहते हो और वो लाख
कोशिसों के बाद भी न मिले तो
समझ लेना कि
किसी दुसरी लड़की ने तुम्हें भगवान से मांग लिया है
ऐसा समझ लेने से बेइज्जती
थोड़ी कम फील होती है ।
Joke 6:
दो लड़कियाँ बातें करते चलते-चलते मेरी कार से
टकरा गयी और गुस्से में बोली –
“भैया गाड़ी देखकर चलाओ”
बोलकर चली गयी…
पर सोचने वाली बात तो ये है,
एक तो मेरी गाडी बंद थी,
और तो और वो पार्किंग एरिया में खड़ी थी
You may also like
मप्र के सिंगरौली में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमान में 3.1 रही तीव्रता
ज़ुबीन गर्ग की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पत्नी गरिमा को सौंपी गई
लद्दाख में 24 सितंबर को आख़िर ऐसा क्या हुआ कि प्रदर्शन ने हिंसक मोड़ ले लिया?
PNB की 390-दिन FD स्कीम: घर बैठे कमाएं बिना जोखिम के मोटा मुनाफा!
उज्ज्वला योजना में बड़ा ऐलान: दिवाली और होली पर मुफ्त LPG, जानें कैसे उठाएं फायदा!